जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का बदला गया नाम, मनकामेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाएगा अब मेट्रो स्टेशन
आगरा : शासन के आदेश के बाद जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। मनकामेश्वर मंदिर के नाम से अब मेट्रो स्टेशन जाना जायेगा।
आगरा में कई सामजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग की थी। अब सरकार के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिया है।
फरवरी के अंत में पीएम मोदी मेट्रो का कर सकते है उद्घाटन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में आगरा में इसका उद्घाटन कर सकते है। आगरा में मनकामेश्वर मंदिर की बहुत मान्यता है और आस पास के जिलों से यहाँ लोग पूजा अर्चना के लिए आते है। हिन्दू लोगों की आस्था को देखते हुए मेट्रो स्टेशन का नाम मंदिर के नाम पर किया गया है। मंदिर के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर आगरा के लोग बहुत खुश है और उन्होंने सरकार का आभार भी जताया है।