मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के आईसीयू में भर्ती होने की खबर अफवाह निकली, बताया मैं नियमित जांच के लिए गया था
नई दिल्ली: देश के जाने माने उद्योगपति टाटा संस के पूर्व चेयरमैन के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने की खबर अफवाह निकली। 86 वर्षीय रतन टाटा सोमवार 7 अक्टूबर को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए मुंमई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे। लेकिन मीडिया और सोशल मीडिया पर तेजी से खबर फैल गई कि वह सीरियस हैं और आईसीयू में भर्ती हैं।
एक्स पर दिया स्पष्टीकरण
उद्योगपति रतन टाटा ने अपनी तबियत खराब होने की खबर को अफवाह बताया है और उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी सेहत का अपडेट दिया है। टाटा संस के चेयरमैन ऐमिरेट्स रतन टाटा ने कहा है कि वो केवल अपनी उम्र संबधी स्वास्थ्य दिक्कतों के कारण रेगुलर चेकअप के लिए गए थे।
सेहत को लेकर गलत खबरों के बारे में जानते हैः रतन टाटा
उन्होंने लिखा कि वो उनकी सेहत को लेकर फैल रही खबरों से अनजान नहीं हैं और वो सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये खबरें गलत हैं। वो फिलहाल मेडिकल चेक-अप्स के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और उम्र से जुड़ी सामान्य दिक्कतों और स्थिति के लिए ही अस्पताल गए थे।