×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

आवारा कुत्तों को लेकर प्रशासन के खिलाफ इस अपार्टमेंट फेडरेशन के पदाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम, डीएम को मेल कर अब कर डाली ये मांग

नोएडा : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों के खिलाफ काम कर रहे एक अपार्टमेंट फेडरेशन के पदाधिकारी ने प्रशासन से आर पार की लड़ाई का एलान किया है। दो दिन पहले पदाधिकारी ने डीएम को मेल भेजकर रिवाल्वर का लाइसेंस माँगा था। डीएम को भेजे गए मेल में आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की गयी थी और उनसे अपनी जान का खतरा बताया था।

जोगिन्दर सिंह ने डीएम से माँगा इस्तीफा
फोना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्दर सिंह आवारा कुत्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर में आवाज उठा रहे है। जोगिन्दर सिंह का कहना है कि आवारा कुत्तों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण को काम करना चाहिए था । लकिन प्राधिकरण आवारा कुत्तों के खिलाफ काम करने से बच रहा है और कोर्ट में नगर निगम या नगर पालिका का काम बताकर गुमराह किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने आवारा कुत्तों को लेकर जो नियम सोसाएटी के लिए बनाये है। जब इसकी डीएम से शिकायत की गयी तो उन्होंने ऐसे किसी आदेश से इंकार किया और कहा कि डिप्टी रजिस्ट्रार आदेश को वापस लेंगे। जोगिन्दर सिंह का आरोप है कि डीएम ने झूठ आश्वासन दिया, जब वह आदेश वापस नहीं दिलवा सकते और आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close