×
नोएडा

भीषण गर्मी में आग का तांडव जारी, एसी में शार्ट सर्किट से गारमेंट कंपनी जलकर ख़ाक

नोएडा : नोएडा में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह एक बार फिर आग ने गारमेंट कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सेक्टर 10 में गारमेंट कंपनी में आग लगने के दौरान फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के ग्राउड फ्लोर व सेंकेड फ्लोर पर आग लगने से आस पास मे हड़कमप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग के कारण लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने दी जानकारी
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गारमेंट्स फैक्ट्री में सुबह करीब 10:03 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद दमकल की टीम भेजी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पाया कि पहले ग्राउड फ्लोर पर आग एसी के ब्लास्ट होने से लगी है ,साथ ही सेकेंड फ्लोर पर LPG सलेंडर रखे थे वहां सिलेंडर फटने से आग लग गई थी।

एसी में शार्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने के दौरान यहां फैक्टरी मे कोई कर्मचारी नही था, जिससे किसी को कोई नुकसान नही हुआ। एसी मे शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारण फैक्ट्री परिसर में धुआं भर गया था। वहीं आग की लपटें भी तेज होती जा रही थी। इस कारण इमारत की सीढ़ियों के सहारे किसी तरह दमकल कर्मियों ने साहस का परिचय देकर विशेष शूट पहनकर तीसरी मंजिल पर पहुंचे।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close