गुलशन बेलिना सोसाएटी के लोगों को रजिस्ट्री की उम्मीद बंधी, प्राधिकरण ने बिल्डर को दिया पैसे जमा करने का आदेश
नोएडा वेस्ट : लंबे समय से अटकी रजिस्ट्री के लिए शुक्रवार को गुलशन बेलिना सोसाएटी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मिला। लोगों ने अधिकारी से रजिस्ट्री कराने की मांग की। अधिकारी ने बिल्डर के प्रतिनिधि को 5 करोड़ बकाया जमा करने के आदेश दिए।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाएटी के लोग विधायक तेजपाल नागर के प्रतिनिधि दीपक यादव के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मिले।लोगों ने अधिकारी से रुकी हुई रजिस्ट्री कराने की मांग की। प्राधिकरण ने बिल्डर को 5 करोड़ की लीजडीड दी है और पैसे जल्द जमा करने के आदेश दिए है। विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने महिला अधिकारी से आग्रह किया कि प्रोजेक्ट की सीसी जल्द से कराने के लिए बिल्डर को 31 मार्च 2023 का डेडलाइन दिया जाए। बैठक में अविनाश सिंह, योगेश राठी , वेद प्रकाश, विवेक आनंद, शिवेश त्रिपाठी, आयुष सिन्हा, राहुल मिश्रा, अनिल सिंह एकांश जैन कमल और करण समेत कई लोग मौजूद थे।