×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में खेला, सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण के सीईओ को कहा थैंक्यू

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में खेला होने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने निर्माण को तोड़ने के आदेश दे दिए है और ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। जिन अधिकारियों की शह पर लोकेशन बदली गयी। उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए गए है।

निराला स्टेट और सुपरटेक के पास बनना था फुटओवर ब्रिज
फुटओवर ब्रिज का निर्माण निराला स्टेट और सुपरटेक इकोविलेज एक के पास होना था। लेकिन ठेकेदार ने बिना प्राधिकरण की अनुमति के लोकेशन बदल दी। जो ब्रिज निराला स्टेट पर बनना था, वो अर्थ एसईजेड के पास बनाना शुरू कर दिया और सुपरटेक इकोविलेज एक के पास जिसका निर्माण होना था, वह यथार्थ अस्पताल के पास बनाना शुरू कर दिया।

सुपरटेक इकोविलेज के निवासियों ने विरोध में चलाया था ट्विटर कैंपेन
जब इसकी भनक सोसाएटी के लोगों को लगी तो उन्होंने ट्विटर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को टैग कर अभियान चलाया। सोशल मीडिया पर मुद्दा छाने के बाद प्राधिकरण के सीईओ ने कार्रवाई की। अब लोगों ने प्राधिकरण के सीईओ को थैंक्स बोला है ।

यथार्थ अस्पताल ने ठेकेदार से की थी सेटिंग ? जांच की मांग
ठेकेदार ने यथार्थ अस्पताल के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कैसे शुरू किया। इसकी भी जांच की मांग संजय शर्मा ने
की है। संजय शर्मा ने बताया कि यथार्थ अस्पताल की सेटिंग के चलते ठेकेदार ने जगह बदली होगी। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उनहोंने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज़ होना चाहिए।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close