सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई डीप फेक वीडियो बनाने वाला गिरफ़्तार, यूपी एसटीएफ ने बरोला से दबोचा
सीएम योगी का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलवामा हमले पर बनाए गए वीडियो में सीएम योगी की आवाज का इस्तेमाल किया था।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वायरल करने वाले युवक श्याम किशोर गुप्ता को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने विपक्षी दल के एक बड़े नेता का पुलवामा हमले को लेकर दिए गये भाषण को एआई के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज में बदलकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
एक मई को एक्स हैंडल आईडी ‘श्याम गुप्ता आरपीएसयू’ से अपलोड कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो वायरल किया जा रहा था। जिसके चलते लोगो में आक्रोश फूट रहा था और गलत सदेश लोगो को मिल रहा था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ केअधिकारियों ने बताया कि एसटीएफ ने इस तरह का वीडियो वायरल होने की सूचना मिलने पर नोएडा के साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके आधार पर नोएडा के बरौला निवासी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने एक्स हैंडल से एआई जनरेटड डीप फेक वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल होने लगा।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि मूलरुप से ळखीमपुर खीरी का रहने वाला है। परन्तु काफी समय से बरोला रह रहा है ।