विधायकों को ई-विधान प्रणाली का प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू
23 मई से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र, अलग ही नजारा होगा
लखनऊ। यहां विधानभवन परिसर में विधायको को ‘ई-विधान’ प्रणाली का प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हो गया। सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के सभी विधायकों की सीटों पर ‘ई-विधान’ युक्त टैबलेट्स लगा दिए गए हैं। इन्ही टैबलेट्स पर विधायको की उपस्थिति (अटेंडेंस) हुआ करेगी।
‘ई-विधान’ युक्त टैबलेट्स के बारे में एनआईसी के विशेषज्ञ विधायकों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। एनआईसी के निदेशक राशिद हुसैन समेत अन्य विशेषज्ञों ने टैबलेट्स की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इसी के साथ ही नेवा सेवा केंद्र के बारे में भी विधायकों को बताया जा रहा है। विधानसभा में ही नेवा सेवा केंद्र बनाया गया है। नेवा सेवा केंद्र वन नेशन वन सर्विसेज पर आधारित है। नेवा सिस्टम से ही विधानसभा के सारे कार्य नियंत्रित होंगे। नेवा सेवा के माध्यम से ही विधानसभा में वोटिंग हो सकेगी। इसी के जरिये नेताओं के भाषण भी रिकार्ड हो सकेगा। विधायक नेवा ऐप का भी उपयोग कर सकेंगे। नेवा सिस्टम को लॉगिन करने के लिए टैबलेट्स में आईडी पासवर्ड दिया गया है। विधानसभा ने नेवा सिस्टम के परिचालन के लिए बिंदुवार प्रशिक्षण मैटेरियल तैयार किया है। प्रशिक्षण के दौरान कई विधायकों ने एनआईसी के विशेषज्ञों से कई की जिज्ञासा की जिसे विशेषज्ञों जानकारी देकर उनका समाधान किया। इसके अलावा विधायकों के सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए। गौरतलब है कि विधानसभा को पूरी तरह ई-विधान से लैस कर दिया गया है। इसका विधिवत उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पिछले दिनों किया था। इस अवसर पर उन्होंने विधायकों को संबोधित उन्होंने आवश्यक जानकारी भी दी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू होने जा रहा है। इस बार के बजट सत्र में विधानसभा में अलग ही नजारा देखने को मिलेगा।