दो मंजिला महलनुमा होगा रामलीला का मंच, रावण का पुतला 100 फीट और कुंभकर्ण का 90 फीट ऊंचा होगा
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की रामलीला का शुभारंभ 03 अक्टूबर से
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) :
इस वर्ष रावण का पुतला 100 फीट और कुंभकर्ण का 90 और मेघनाथ का पुतला 80 फीट ऊंचा होगा। विजयदशमी को रंग-बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने तीनों पुतलों का शानदार आतिशबाजी के बीच दहन किया जाएगा। मंच को महल का रूप दिया गया है, जो दो मंजिला होगा।
भरत मिलाप के साथ लीला को विश्राम होगा
नोएडा स्टेडियन में शुरू होने वाली रामलीला की तैयारियों के सिलसिले में मंगलवार को समिति में प्रेस कांफ्रेंस में संपूर्ण जानकारी दी। प्रेस कांफ्रेंस में समिति महासचिव एवं सांसद महेश शर्मा के प्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि रामलीला का आयोजन 13 अक्टूबर तक किया जाएगा। 12 अक्टूबर को दशहरे पर रावण दहन होगा। 13 अक्टूबर को भरत मिलाप और डांडिया के साथ लीला को विश्राम दिया जाएगा।
महल जैसा विशाल होगा मंच
श्री बाली ने बताया कि राम-लक्ष्मण व सीता का किरदार प्रसिद्ध एक्टर निभाएंगे। मंच की सजावट काफी भव्य और आकर्षक ढंग से की गई है। इस वर्ष डबल मंचन बनाया है, जिसे महल के रूप में दिखाया गया है। इसमें जंगल, पर्वत एवं किलो का निर्माण किया जा रहा है। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। सुरक्षाकर्मियों के अलावा स्वयंसेवक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी समस्त व्यवस्थाओं को देखेंगे। लीला का मंचन 3डी इफेक्ट होगा।रंग-बिरंगे अंदाज में पकड़ी पहने बिजली की लाइटों से जगमगाते पुतलों का दहन खास तरह का आकर्षण का केंद्र होगा।
विराट एवं भव्य होगी राम बरात
विजयदशमी के दिन 12 अक्टूबर को रावण दहन होगा। इस वर्ष रावण 100, कुंभकर्ण 90 फीट और मेघनाथ के पुतले80 फीच होगा। 06 अक्टूबर कोश्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से भव्य राम बरात निकलेगी। जो विभिन्न सेक्टरों में होते हुए सेक्टर 21 ए पहुंचकर संपन्न होगी।
ये थे उपस्थित
प्रेस कांफ्रेस में श्री सनातम धर्म रामलीला समिति के चेयरमैन डॉ टीएन गोविल, अध्यक्ष टीएन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एसकेएस राणा, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल, मिर्त्रा शर्मा, अनिल गुप्ता, महेंद्र कटारिया, राजीव अजमानी, केशव मंगल, अतुल वर्मा, तरुण राज, जतिन, रोहिता श्रावास्तव, पवनदीप सिंह, सुंदर सिंह, पुनील शुक्ला, प्रमोद रंगा, चंद्रपाल सिंह, श्रेणा चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।