मिलेंगे आवासः बिना आवास के रह रहे पुलिस कर्मचारियों को मिलेंगे आवास
राज्य सरकार ने नवीन थाना सेक्टर सेक्टर-126 के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1066.67 लाख रुपये किए स्वीकृत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के नवीन थाना सेक्टर 126 के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1066.67 लाख रुपये धनराशि स्वीकृत किए हैं। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां दी।
मिलेगी आवासीय सुविधा
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही पुलिस कर्मचारियों को आवासीय सुविधा दिलाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के नवीन थाना सेक्टर 126 के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 1066.67 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से नवीन थाना सेक्टर-126 में आवास बनाए जाएंगे। इन आवास को ऐसे पुलिस कर्मियों को आबंटित किया जाएगा जिनके पास रहने के लिए गौतमबुद्ध नगर में उनकी तैनाती तो है लेकिन कोई घर नहीं है और किराये के मकान में रह रह हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दृष्टि को युगांतरकारी सोच को विकासोन्मुख करार दिया है और इसके लिए उन्हे धन्यवाद दिया है।