×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो प्राधिकरण की उपेक्षा का दंश : ग्रेनो वेस्ट में एटीएस के निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट में उड़ाई जा रहीं नियमों की धज्जियां, मुख्य सड़क को किया बर्बाद

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (फेडरल भारत नेटवर्क) नोएडा के सबसे बड़े बिल्डरों में शुमार ATS ग्रुप के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक में निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट ATS DESTINAIR में नियमों का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। पूरी सड़क को बिल्डिंग मैटिरियल से भरे ट्रकों का कब्जा रहने से आम लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। लगातार लोडर और ट्रकों के आने-जाने से प्रोजेक्ट के सामने की मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आए दिन लोग इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा अथारिटी की अनदेखी से लोगों में काफी रोष है।

चार बड़ी सोसाइटीज के बाद भी सड़क बदहाल

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-1 में बिसरख-जलालपुर में एटीएस का आवासीय प्रोजेक्ट ATS DESTINAIR काफी वक्त से निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट का नवंबर 2026 तक पूरा होने की संभावना है। जिस रोड पर यह प्रोजेक्ट बन रहा है, उसके ठीक सामने अंतरिक्ष गोल्फ लिंक की आधी-अधूरी बनी सोसाइटी है और ठीक आगे एसीए डिविनो सोसाइटी का है, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक परिवार रह रहे हैं। इसके ठीक सामने डिलीजेंट बिल्डर की आवासीय सोसाइटी है, जिसमें पजेशन का काम भी शुरू हो चुका है। जिस रोड पर यह चारों बड़ी सोसाइटीज है. उसके सामने की सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
लगभग आधा किमी लंबी यह सड़क जलपुरा गांव से सीधे बिसरख की सड़क को जोड़ती है। लेकिन सड़क की हालत इतनी अधिक दयनीय और जर्जर हो चुकी है कि इस पर पैदल चलना भी दुश्वार है।

ग्रेनो प्राधिकरण पर लगा अनदेखी का आरोप

प्राधिकरण की अनदेखी की वजह से सड़क की मरम्मत का काम पूरी तरह से ठप है। ग्रेटर नोएडा के वर्क सर्किल तीन के अंतर्गत आने वाली इस सड़क की हालत देखकर लगता है कि जैसे उसका कोई नामोनिशान तक नहीं बचा है।-इस सड़क से प्रतिदिन तीन से चार हजार तक छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। सड़क पर एक से चार फीट तक के गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनमें बना बरसात के भी पानी भर रहता है। रही-सही कसर एटीएस की निर्माणाधीन सोसाइटी के लिए आने वाले बिल्डिंग मैटिरियल के ट्रकों, लोडरों और डंपरों ने पूरी कर दी है। सड़क पर इस ढंग से वाहनों को खड़ा किया जाता है कि आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचता है।

ग्रीन ट्रिब्यूनल में की शिकायत

मुख्य सड़क के दोनों ओर की फुटपाथ को भी ट्रकों ने बर्बाद कर दिया है। शिकायतों के बाद भी ग्रेनो प्राधिकरण कोई भी कारवाई नहीं कर रही है। निर्माण स्थल पर भी नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय निवासी संदीप कुमार. एसके सिंह ने प्राधिकरण अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया जाने और सड़क के किनारे खड़े पेड़ों का काटने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में शिकायत की है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close