×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, जेपी अमन सोसाइटी के लोग पहुंचे प्राधिकरण, अधिकारियों से लगाई कुत्तों को बाहर करने की गुहार

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में कुत्ते का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है । प्राधिकरण लगातार सवालों के घेरे में है । लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है । प्राधिकरण का कहना है कि उसकी यूनिट लगातार दोबारा कुत्तों की नसबंदी कर रही है ।

ताजा मामला सेक्टर 151 जेपी अमन सोसाइटी का है।इन दिनों जेपी अमन सोसाइटी के निवासी कुत्तों से परेशान हैं, निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से इस सिलसिले में मुलाकात की है । निवासियों ने अधिकारियों से कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने की मांग की है । निवासियों की मानें तो सोसाइटी में लगभग 100 कुत्ते हैं ।

बता दें नोएडा प्राधिकरण के बनाए गए नियमों का सोसाइटी में पालन नहीं हो रहा है । जेपी अमन सोसाइटी में कुछ दिन पहले ही एक रिटायर आईएएस अधिकारी को कुत्ते ने काटा था। जिसके बाद निवासियों के दिलों में कुत्तों को लेकर डर बैठ गया था । डर के चलते बच्चे घर से निकलने से भी इंकार करते है । कुत्तों को सोसाइटी से बाहर करने की AOA के अध्यक्ष और निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से गुहार लगाई है। सभी निवासी मिलकर सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पहुंचे थे ।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close