विदेश में नौकरी करने का विजन, आपको कर सकता है कंगाल, जानिये पुलिस के चंगुल में आये एक गिरोह के बारे में
नोएडा : अगर आप विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो थोड़ा सचेत हो जाइए, क्यूंकि आपकी ये चाहत आपको कंगाल भी बना सकती है। जी हां, नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों के पास से 102 पासपोर्ट, 16,000 रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01 टेलीफोन, सीपीयू, डैक्सटॉप, 41 विजिटींग कार्ड, एक नेटवर्क कनेक्टर, 10 मोहर व 4 रजिस्टर बरामद किये हैं।
26 अगस्त को जयनारायण यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव ग्राम हड़हा, थाना रुद्रपुर इकौना, जनपद देवरिया ने पुलिस को सूचना दी कि विदेश मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर रूपये ठगने वाले वाले आलम पुत्र हमीद, आरिफ खान पुत्र आसिफ खान, मुबारक अन्सारी पुत्र शहीद अन्सारी भोजा मार्किट में हैं।पुलिस को बताया कि तीनों लोग विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये लेकर धोखाधडी करके पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए हैं। तीनों ने न नौकरी लगवाई और न पैसे वापस दिए। इस सूचना पर थाना सेक्टर-20, नोएडा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से भारी संख्या में 102 पासपोर्ट बरामद हुए तथा सभी पासपोर्ट धारकों के साथ भी धोखाधड़ी की गयी है। आरोपियों द्वारा नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का यह कार्य गत पांच वर्ष से किया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक इनके द्वारा पूर्व में खजूरी, दिल्ली, सेक्टर 15 नोएडा एवं वर्तमान में सेक्टर 27 स्थित भोजा मार्केट में अनाधिकृत रूप से धोखाधडी करने के लिए कार्यालय खोला जा चूका है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सेक्टर-20, नोएडा मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.आलम पुत्र हमीद निवासी बी-318, डाडन मोहल्ला बदरपुर, नई दिल्ली।
2.आरिफ खान पुत्र आसिफ खान निवासी म0नं0 406, कच्ची खजूरी, गली नं0-10, नई दिल्ली।
3.मौहम्मद मुबारक अन्सारी पुत्र शहीद अन्सारी निवासी दुर्गवलिया साखोपार, थाना कसिया, जिला कुशीनगर।
बरामदगी का विवरणः
1.102 पासपोर्ट
2.16,000 रुपये नगद
3.41 विजिटिंग कार्ड
4.कुल 10 मोहर व 04 रजिस्टर
5.01 डैक्सटॉप
6.01 सीपीयू लेनेवो
7.01 टेलीफोन वीटेल कम्पनी यूएसवी की-बोर्ड।
8.एक नेटवर्क कनेक्टर व 01 फोन नोकिया