×
उत्तर प्रदेशनोएडा

खाटूश्याम जी के दर्शन का ख़त्म होगा इन्तजार, जानिए कब खुलेंगे मंदिर के द्वार?

नोएडा: खाटूश्याम का वार्षिक मेला नजदीक आ रहा है। मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने मेले की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। अधिकारियों के साथ बैठक मे हुई मंदिर की व्यवस्थाओं पर चर्चा मे विभागों को जल्द से जल्द तैयारी खत्म करने के निर्देश दिए है। देश भर के लोग खाटू श्याम जी के द्वार खुलने का इन्तजार कर रहे है । खाटू श्याम जी का मंदिर करीब ढाई महीनो से बंद है। फरवरी मे खाटूश्याम जी का मेला शुरु होना है। इसीलिए प्रशासन मंदिर के क्षेत्र मे निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने मे लगा है। सभी मंदिर के दर्शन के लिए द्वार खुलने का इन्तजार कर रहे है।

किस तारीख को खुलेंगे मंदिर के द्वार?

मंदिर खुलने की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर गलत सुचना वायरल हो रही है। इस बारे मे प्रशासन ने अभी कोई भी सुचना नहीं दी है। प्रशासन ने बताया है कई मार्ग पर अभी भी काम चल रहा है। ऐसे मे प्रशासन ने मंदिर खोलने के फैसले को टाल दिया है। कलेक्टर ने अधिकारिओं को निर्देश देते हुए कहा है मेले को ध्यान मे रखते हुए मंदिर की व्यवस्थाओं का कार्य जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए। मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्याम सिंह ने बताया हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है। मेले मे लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने आते है। भक्तो की बढ़ रही संख्या को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन ने मंदिर छेत्र मे बदलाव करवाएं। अब भक्त 16 कतारों मे दरशन कर सकेंगे। हर भक्त को दर्शन के लिए 4 मिनट का समय मिलेगा। इन्ही सारी व्यवस्थाओं के लिए 13 नवम्बर 2022 को मंदिर बंद कर दिया गया था। 22 फरवरी को बाबा का वार्षिक मेला शुरू होगा उम्मीद है की फरबरी के दुसरे हफ्ते मे मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे।

 

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close