×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

महिला ने की पुलिस से भैंस खोने की शिकायत, पति भी है गायब, कहा पति मिले न मिले भैंस ढूंढ लाओ

नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में चारा डालने गए एक शख्स गायब हो गया काफी देर तक पत्नी इंतजार करती रही लेकिन पति वापस नहीं लौटा। जिसके बाद पत्नी खुद उस स्थान पर गई जहां पर चारा डालना था लेकिन मौके पर जाकर देखा तो पालतू भैंस और उसका पति दोनों ही नहीं थे। पत्नी को अपहरण की आशंका हुई उसके बाद उसने पुलिस को यह जानकारी दी।पत्नी ने पुलिस से कहा कि पति मिले ना मिले लेकिन मेरी भैंस को खोज कर ला दीजिए।

महिला ने पुलिस से की अजीब सी मांग

दरअसल आपको बता दे पीड़ित महिला का कहना है कि उसने भैंसे को बचपन से ही बच्चे की तरह पाला था और वह उसे बहुत प्यार करती है फिलहाल दनकौर थाना पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया है कि उसके पति और उसके पालतू भैंसे को पुलिस खोज निकालेगी। पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र के धनौरी गांव का है इस पूरे मामले में पत्नी सुमन ने पुलिस को शिकयत दी है ।

चारा डालने गया पति नहीं लौटा वापस

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पति ओमबीर अपने पशु को चारा डालने घर से गया था पर पत्नी ने उसका बड़ा इंतजार किया मगर वो वापस नहीं लौटा, जिसके बाद महिला ने थाने में शिकायत की।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close