×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

नोएडा ब्रेकिंग : सेक्टर फेस-थ्री में फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में एक घंटे फंसा रहा युवक, पुलिस ने फरिश्ता बन निकाला

नोएडा : फिर एक बार नोएडा में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है। सेक्टर फेस-थ्री में एक फुटओवर की लिफ्ट फंसने से एक युवक लगभग एक घंटे तक बंद रहा। घबराया हुआ युवक शोर मचाने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला। इस दौरान सभी का सांसे अटकी रही।

फिर उजागर हुई प्राधिकरण की लापरवाही
इस घटना से एक बार नोएडा विकास प्राधिकरण की लापरवाही उजागर उजागर हो गई है। लिफ्ट के रखरखाव और कोई भी तकनीशियन मौके पर मौजूद नहीं रहता, जो ऐसी हालात उत्पन्न होने पर लिफ्ट को आसानी से खोल सके। गोविंद सोनी नामक युवक का कहना था कि वह ऊपर से जब नीचे आ रहा था, अचानक लिफ्ट बंद हो गई और दम घुटने लगा। लेकिन युवक ने हिम्मत नहीं हारी और शोर मचाकर लोगों का ध्यान खींचता रहा। सूचना मिलने पर फेस थ्री की पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस युवक के लिए फरिश्ता बन गई।

मुश्किल से खोला लिफ्ट का दरवाजा
काफी प्रयास के बाद भी जब लिफ्ट का डोर नहीं खुला तो पुलिस ने पास से किस तकनीशॉन को बुलाकर चाबी से लाक खुलवा कर युवक को लिफ्ट से बाहर निकाला। इस घटना की वीडियो में नजर आ रहा है कि येलो टीशर्ट पहने और हाथ में पानी की बोतल पकड़ युवक काफी घबराया हुआ लगा रहा था। पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि वह ऊपर की ओर से लिफ्ट में सवार हुआ था और नीचे आ रहा था।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close