फैक्टरियों में चोरीः एनसीआर क्षेत्र की फैक्टरियों में करता चोरी, पुलिस ने दबोचा
पास महंगे डाई टूल्स सहित कई सामान बरामद, चोरी के पहले फैक्टरियों की पहले करता था रेकी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 की पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में कंपनियों से महंगे उपकरणों की चोरी करने वाले एक कथित चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास महंगे डाई टूल्स भी बरामद किए हैं। पकड़ा व्यक्ति एनसीआर क्षेत्र की फैक्टरियों में चोरी करने का पर्याय माना जाता था।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
थाना फेस-1 की पुलिस ने अपने स्रोतों और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में कंपनियों चोरी करने के आरोप में अशोक सिंह मूल निवासी ग्राम महेपे थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी अनुव्रत विहार सभापुर थाना सोनिया विहार दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 2 डाई, टूल्स, की-पैड मोबाइल के अलावा 2800 रुपये और बिना नंबर प्लेट की सेन्ट्रो कार बरामद किया है। पुलिस ने इसे नर्सरी चौराह सेक्टर-8 नोएडा से गिरफ्तार किया।
कैसे करता था चोरी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया अशोक शातिर चोर है। वह अपने अन्य साथी छोटू कबाड़ी के साथ मिलकर एनसीआर के क्षेत्र में घूमकर रात में कंपनियों की रैकी करता था। फिर मौका पाकर बंद पड़ी कंपनियों (फैक्टरी) से डाई, टूल्स जैसे महंगे सामान व अन्य वस्तुएं चुरा लेते थे। चोरी किए गए इन सामानों को वे सस्ते दामों पर दिल्ली और अन्य इलाकों में बेच देते थे। वे बरामद कार का उपयोग फैक्टरियों (कंपनियों) की रैकी करने में उपयोग करते थे। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।