अमानत में खयानतः अपनी ही कंपनी में कर ली चोरी, पुलिस ने दबोचा
फुजियामा पावर सिस्टम कम्पनी में डिस्पैच एग्जूकेटिव के पद पर था तैनात
ग्रेटर नोएडा। कासना थाने की पुलिस ने फुजियामा पावर सिस्टम कम्पनी में चोरी करने के आरोपी को गिऱफ्तार कर लिया है। उसके पास से कंपनी से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कासना थाने की पुलिस ने बुधवार को सिरसा गोलचक्कर से चोरी करने के आरोपी मनीष शर्मा निवासी ग्राम दलेलगढ़ थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान को विलासपुर थाना दनकौर क्षेत्र में किराये के कमरे से बरामद किया गया है।
ये सामान हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि बरामद सामान में 20 सोलर प्लेट, 3 एलईडी टीवी, एक वाशिंग मशीन, 13 बैटरी, 9 इन्वर्टर बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि0 जोड़ दी गई है।घटना का विवरण-
कंपनी का ही कर्मचारी था
पुलिस ने बताया कि मनीष फुजियामा पावर सिस्टम कंपनी का कर्मचारी डिस्पैच एग्जूकेटिव के पद पर तैनात था। यह कंपनी के प्लाट नंबर 51- 52, सेक्टर ईकोटेक– 1 एक्स. – 1 गौतमबुद्ध नगर थाना कासना में स्थित है। वहीं से ही एक गाड़ी मे सामान लोड कर चुरा ले गया। इसकी रिपोर्ट थाना कासना में भादवि की धारा 381 में दर्ज की गई थी। पुलिस ने मुकदमें में और धारा जोड़कर उसे जेल भेज दिया है।