crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

फिश प्लेट की चोरीः थोड़े से फायदे के लिए डाल देते थे यात्रियों का जीवन खतरे में

पुलिस ने रेलवे लाइन से फिश प्लेट समेत, ईआरसी क्लिप, एमएस लाइन चुराने के आरोप में दो युवकों को दबोचा

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो थोड़े से धनराशि के लिए रेल यात्रियों का जीवन खतरे में डाल देने का काम करते थे। वे नवनिर्मित रेलवे लाइन डीएफसी से फिश प्लेट, ईआरसी क्लिप और एमएस लाइन चुराने का धंधा करते थे।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने नवनिर्मित रेलवे लाइन डीएफसी से ईआरसी क्लिप, एमएस लाइंस और फिश प्लेट चुराने के आरोप में

अंकित निवासी ग्राम पटारी एनटीपीसी थाना जारचा जिला गौतमबुद्धनगर और राजीव निवासी ग्राम बिरौंडा थाना बीटा-2 जिला गौतमबुद्ध नगर को डीकैथेलान के पास सर्विस रोड नॉलेज पार्क-3 से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पकड़े गए दोनों आरोपी नवनिर्मित रेलवे लाइन डीएफसी से फिश प्लेट, ईआरसी क्लिप और एमएस लाइन चुराने का धंधा करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया माल ईआरसी क्लिप के 82 पीस, एमएस लाइंस 67 पीस और 9 फिश प्लेटें, पांच सरिया और चोरी में उपयोग किए गए मोटर साइकिल को बरामद किया है।

क्या उपयोग है बरामद माल का

आरोपियों के पास से बरामद फिश प्लेटें, ईआरसी क्लिप और एमएस लाइंस रेलवे ट्रैक को जकड़े रहते हैं। इनका उपयोग रेलवे ट्रैक को पटरी से अलग नहीं होने देने और ट्रैक व पटरी की जकड़न को मजबूती प्रदान करते हैं। इन्हीं के कारण ट्रैक से रेल गुजरने पर पटरी हिल नहीं पाती है। फिश प्लेट और अन्य बरामद सामान के अभाव में रेलगाड़ी ट्रैक से पलट सकती है। इससे उसमें सवार यात्रियों की जान की जोखिम हो सकती है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close