धर्म-कर्मनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

मंदिर के दान की चोरी : गोवर्धन में मुकुट मुखारबिंद मंदिर का सेवायत 1.9 करोड़ रुपये की दान राशि लेकर फरार, एफआइआर, मोबाइल स्विचआफ किया

मथुरा/ नोएडा(फेडरल भार न्यूज) : उत्तर प्रदेश की प्रमुख धर्मनगरी मथुरा के उपनगर गोवर्धन में स्थित मुकुट मुखारबिंद मंदिर का सेवायत दान में आई 1.9 करोड़ रूपये की धनराशि लेकर फरार हो गया। उसका मोबाइल स्विच आफ है। मामले की पुलिस में एफआइआर दर्ज करा दी गई है।

बैक में जमा कराने गया था दान की धनराशि
मंदिर का सेवायत दिनेश चंद निवासी दसविसा, गोवर्धन दान की यह धनराशि जमा कराने के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के लिए निकला था, लेकिन वह न बैंक पहुंचा और न मंदिर ही वापस लौटा। जब उसका मोबाइल नंबर डायल किया तो बार-बार स्विच आफ आया। इसके बाद मंदिर प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने मंदिर के करीब एक करोड़ नौ लाख रुपए लेकर फरार होने वाले सेवायत के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज कराई। थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र के अनुसार, मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना मामला

सेवायत के मंदिर की धनराशि लेकर फरार होने की यह घटना सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स” पर एक यूजर सचिन गुप्ता ने मंदिर की तस्वीर के साथ इसे घटना को शेयर किया है। इस पर टिप्पणी करते हुए शिवेंद्र यादव नामक यूजर ने लिखा है कि देश के अधिकांश मंदिरों में यही हाल है। उन्होंने केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी होने का जिक्र करते हुए लिखा है कि आखिर धर्म के नाम पर यह लूट कब बंद होगी। एक अन्य यूजर ने काफी रोचक टिप्पणी की है, लिखा है मंदिर भगवान का तो पैसा भी भगवान का शायद भगवान ने ही दिनेश को पैसा ले जाने का आदेश दिया हो।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close