फिर पुलिस और किसान आमने सामने, ट्रेन नहीं रोक पाए तो सड़क पर किया चक्का जाम
ग्रेटर नोएडा : दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में किसानों का एक अंदोलन खत्म हुआ तो दूसरा सुर्खियों में छा गया । किसानों के रेल रोकने के ऐलान के बाद प्रशासन अर्लट मोड़ तो आ गया । एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों ने आज रेल रोकने के लिए बोला था , पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया । रेल रोकने आए किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई ।
भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में एनटीपीसी दादरी पर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है ।
बिसाडा के पास आज हजारों की तादात में किसान एकत्रित हुए और किसान नेता सुखबीर खलीफा ने किसानों के साथ रेल रोकने का प्रयास किया । पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग की हुई थी, जहां जिला प्रशासन और एनटीपीसी के अधिकारी मौजूद पहले से मौजूद थे।
बता दें किसान दादरी एनटीपीसी पर पिछले दस महीने से धरना दे रहे हैं। आज जब किसान कोयला रेल रोकने निकले तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका । इसके बाद किसान सड़क पर ही बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे । किसानों का ये हल्ला बोल जारचा थाना क्षेत्र में हुआ । किसान नेता अतुल यादव ने जानकारी देते हुए बताया की ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । आज किसानों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है लेकिन किसानो की आवाज़ नहीं दबा सकती है।