Noida Big Breaking : कुत्तों को लेकर इस सोसाएटी और प्राधिकरण में रार, कुत्ते नहीं हटाने पर कल सीईओ से मिलेंगे लोग, छह माह में 20 लोगों को कुत्तों ने काटा
नोएडा : नोएडा में डीएम भले ही कुत्तों को लेकर सख्त हो, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कुत्तों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। ताजा मामला नोएडा की बड़ी सोसाएटी का है, जहां छह महीने में 20 से अधिक लोगों को कुत्तों ने काट लिया। कल रात फिर एक व्यक्ति पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते हटाने को लेकर सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण के अधिकारी से शिकायत भी की, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब प्राधिकरण के अधिकारी के खिलाफ कल सोसाइटी के लोग सीईओ से मिलेंगे।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर पारस टिएरा ( Paras Tierea ) सोसाइटी है। सोसाइटी के अध्यक्ष कर्नल रमेश गौतम ने बताया कि सोसाइटी में कुत्तों के हमले से लोग परेशान है। करीब 20 लोगों को पिछले छह महीने में कुत्तों ने काट लिया। कल रात भी एक कुत्ते को काट लिया गया। प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं है।
प्राधिकरण के अधिकारी ने शिकायत को किया नज़रअंदाज़
कर्नल रमेश गौतम ने बताया कि प्राधिकरण के अधिकारी से शिकायत की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कर्नल का कहना है कि सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर शिकायत करेंगे। उन्होंने नोएडा के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग माँगा।
नोएडा प्राधिकरण ने कोर्ट में कुत्तों को लेकर शपथ पत्र दिया
समाजसेवी जोगिन्दर सिंह का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया है, जिसमें प्राधिकरण ने कुत्ते हटाने की ज़िम्मेदारी नगर पालिका या नगर पंचायत की बताई गयी है। जोगिन्दर सिंह का आरोप है कि नोएडा में प्राधिकरण का ये शपथ पत्र समझ देना इस बात का सबूत है कि आवारा कुत्तों को लेकर प्राधिकरण कोई काम नहीं करना चाहता है।