उत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेश में 13 हजार शिक्षकों की भर्ती की जगी आस
कालेजों में एक दशक से रिक्त पदों पर नहीं हो सकी है भर्ती
लखनऊ। राज्य सरकार ने राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश में 13 हजार शिक्षकों के भर्ती की उम्मीद जग गई है। सरकार के इस निर्णय के बाद अब प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों भर्ती होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मुख्य सचिव डीएस मिश्र से सभी आयोगों की 100 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप भर्ती की रिपोर्ट मांगी है।
कॉलेजों में कुछ पदों पर एक दशक से भर्ती नहीं हो सकी है।