किसानों और प्रशासन के बीच नहीं बनी बात, राकेश टिकैत के सामने होगी समझौता वार्ता
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने वार्ता करने पर बनी सहमति
नोएडा : किसानों और प्रशासन के बीच मंगलवार को समझौता टल गया। जिलाधिकारी, तीनों प्राधिकरणों के सीईओ और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के सामने वार्ता करने पर सहमति बनी है, भाकियू के हरिद्वार में शिविर समापन के बाद 18 जून के बाद अगली बैठक होगी।
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एवं यमुना प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों के साथ भाकियू पदाधिकरियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई। बैठक में भाकियू के प्रदेश महासचिव पवन खटाना ने कहा कि किसान विकास में कोई बाधक नहीं बनना चाहते हैं।इसलिए सरकार जल्द से जल्द किसानों की समस्या हल करें। बैठक में जिलाधिकारी और तीनों प्राधिकरण के सीईओ के साथ अगली बैठक में वार्ता करने पर सहमति बनी। बैठक में भाकियू से एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिला अध्यक्ष अनित कसाना, मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान, अशोक भाटी,सदर तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, दादरी तहसील अध्यक्ष फिरेराम तोंगड़, जेवर तहसील अध्यक्ष विजय अत्री, जिला महासचिव इंद्रजीत कसाना, चंद्रपाल बाबूजी, प्रीतम सिंह आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे |