उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

उद्योगों में हो अप्रेंटिस की व्यवस्था वहीं नौकरी भी मिले

युवा कौशल विकास कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किया आह्वान

नोएडा। गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को लघु उद्योग भारती ने डिस्टल एजुकेशन के सहयोग से युवा कौशल विकास कार्यक्रम आयोजन किया।

उद्योगों की समस्याओं में से एक प्रमुख समस्या आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कामगारों की उपलब्धता है। शिक्षण संस्थाओं से सीधे भर्ती किए गए युवाओं को प्रशिक्षित करने की लागत वहन करने के साथ ही शासन की नीतियों के अनुपालन की बाध्यता होती है। इसके निदान के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं। लघु उद्योग भारती ने डिस्टल एजुकेशन के सहयोग से शुक्रवार को युवा कौशल विकास दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभागार में किया। इसमें जिलाधिकारी सुहास एलवाई मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू एवं जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार थे। सूक्ष्म और लघु उद्योग उद्योगों के हित में बनाई गई योजनाओं की जानकारी गौतम बुद्ध नगर जनपद उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने दी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर बताया कि कैसे सभी उद्यम गुलदस्ते के फूल की तरह है और गौतम बुद्ध नगर प्रमुख औद्योगिक नगरी के रूप में न सिर्फ प्रदेश बल्कि विश्व पटल पर भी अपनी पहचान बना रहा है। आने वाले समय में यहां एयरपोर्ट के बनने के कारण और भी अवसर नए उद्योगों के लिए उपलब्ध होंगे, इसलिए कौशल युक्त युवाओं की आवश्यकता और भी बढ़ेगी। सरकार की नीतियों का फायदा लेते हुए उद्योगों को चाहिए कि वह युवाओं को अपने यहां अप्रेंटिसशिप पॉलिसी के अंतर्गत प्रशिक्षित करें और प्रशिक्षण के बाद उनको अपने ही यहां समायोजित कर सकें। जिलाधिकारी द्वारा इस विषय में इंडिगो एयरलाइन का भी उदाहरण दिया।

इस कार्यक्रम में डिस्टल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन मिश्रा ने भी हिस्सा लिया और विस्तृत जानकारी नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम और फ्लेक्सी स्कीम के बारे में दी। इन योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को बिना किसी उच्च शिक्षा के कारखानों में ही प्रशिक्षित किया जा सकता है और उन्हें एक निर्धारित समय के उपरांत आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा एनसीवीटी की ओर से दिया जा सकता है। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध नगर के उद्यमी पीके अग्रवाल जिनका पीपीएस इंटरनेशनल के नाम से रेलवे के पुर्जे बनाने का कार्य है उन्हें तथा सुशील कुमार बरनवाल को उनके स्टार्टअप के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती और स्वाबलंबी भारत अभियान के लगभग 100 सदस्यों ने हिस्सा लिया इसमें लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष प्रेम सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंघल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष एलबी सिंह, मीडिया प्रभारी मंजुला मिश्रा, नोएडा इकाई के अध्यक्ष अमित गोयल, महासचिव सत्यवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा इकाई के महासचिव संजय बत्रा, स्वाबलंबी भारत अभियान के समन्वयक रामेंद्र, सह समन्वयक सतपाल भाटी, महिला समन्वयक विदुषी उपाध्याय के साथ ही अन्य संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्रेटर नोएडा इकाई के अध्यक्ष केपी सिंह ने द्वारा किया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close