×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विडियो वायरलः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जूनियर व सीनियर छात्र भिड़े

दोनों गुटों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस वायरल विडियो की कर रही जांच, छात्रों में समझौता कराने का दावा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में सीनियर और जूनियर छात्र आपस में भिड़ गए। छात्रों दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि छात्रों में समझौता करा दिया गया है। अब यह मामला समाप्त हो चुका है। पुलिस वायरल विडियो की जांच कर रही है।

क्यों हुई मारपीट

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर छात्रों में पहले झगड़ा फिर मारपीट के पीछे लिफ्ट के उपयोग को लेकर बताया जा रहा है। लिफ्ट में जूनियर छात्र थे। इस पर कुछ सीनियर छात्र आ गए। वे सीनियर होने के नाते लिफ्ट से पहले जाना चाहते थे। इस पर जूनियर छात्रों ने ऐतराज जताया और पहले जाने की तैयारी करने लगे। इस पर छात्रों के दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते दोनों ओर के कई छात्र मौके पर इकट्ठा हो गए। कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई।

मामूली बात पर भिड़ जाते हैं छात्र

ग्रेटर नोएडा स्थित निजी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के जूनियर और सीनियर छात्रों का गुट मामूली बात पर ही भिड़ जाता है। दोनों उसे अपनी प्रतिष्ठा (ईगो) से जोड़ लेते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़ गए थे। अब गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े हैं।

क्यों भिड़ जाते है छात्र

एजुकेशन का हब कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट विश्वविद्यालयों में प्रवेश के आने वाले छात्रों की अक्सर शिकायत होती है कि सीनियर छात्र बात-बात पर गंदी-गंदी गालियां देते हैं। वे कुछ हद तक तो बर्दाश्त करते हैं और जब उनसे बर्दाश्त नहीं होता तो वे इसका विरोध करते हैं। यही विरोध मारपीट में तब्दील हो जाता है।

तीन दिन पुराना है विडियो

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में जूनियर और सीनियर छात्रों के दो गुटों में मारपीट का जो जो विडियो वायरल हो रहा है वह तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में छात्रों में जमकर मारपीट हो रही है। कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को जमीन में गिराकर पीट रहे हैं। मौके पर काफी संख्या में लोग दिख रहे हैं लेकिन वे सिर्फ तमाशा देख रहे हैं। पिट रहे छात्र को वे बचाने, उसे छुड़ाने या मारपीट में बीचबचाव का कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग मारपीट का वीडियो जरूर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

समझौते का दावा

उधर, गलगोटिया यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्रों को दोनों गुटों में समझौता करा दिया गया है। अब यह मामला समाप्त हो चुका है। उधर, दनकौर थाने की पुलिस का कहना है कि उसे मारपीट की कोई शिकायत किसी की ओर से नहीं मिली है। वायरल विडियो की जांच की जा रही है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दनकौर थाने के प्रभारी ने बताया कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सी ब्लॉक में फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों के बीच आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जो बाद में मारपीट में बदल गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों गुटों को समझाकर समझौता कराकर छात्रों को शांत करा दिया था।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close