Big Breaking : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और भाकियू पदाधिकारियों के बीच बनी इन मांगों पर सहमति, 15 दिसंबर तक करना होगा प्राधिकरण को काम
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और भाकियूं पदाधिकारियों के बीच कई मांगों को लेकर गुरूवार को सहमति बनी है। बैठक में सीईओ ने किसानों को बताया है कि वह बोर्ड बैठक में 64.7% के मुआवजा का मामला रखेंगे।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीईओ रवि कुमार एनजी के साथ बैठक हुई।
किसान नेता पवन खटाना ने बताया सभी किसानों को 64.7% मुआवजा वितरण, 10% आवासीय भूखंड, सभी किसानों की आबादियों का निस्तारण के मुद्दों को बैठक में रखा गया।
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होकर शासन को भेजा जायेगा
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन जी ने बताया कि प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में किसानों के 10% आवासीय भूखंड एवं आबादियों के मुद्दों को बोर्ड से प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा।
किसानों ने 15 दिसंबर तक दिया प्राधिकरण को समय
किसानों ने ग्रेटर विकास प्राधिकरण को चेतावनी दी कि सभी समस्याओं का समाधान 15 दिसंबर तक नहीं किया गया तो 21 दिसंबर से स्वयं चौधरी राकेश टिकैत जी जीरो पॉइंट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस पर अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि ऐसी नौबत नहीं आएगी।
बैठक में ये नेता रहे शामिल
बैठक में भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, राजे प्रधान, राजीव मलिक ,धनीराम मास्टर, सुनील प्रधान रॉबिन नागर, भगत सिंह प्रधान, विनोद शर्मा सहित कई किसान मौजूद थे।