×
धर्म-कर्म

Dreams And Money : ये पांच सपने बदल देंगे आपका भाग्य, कंगाल से रातों रात बना देंगे करोड़पति

Dream interpretation : अगर सपने में आपको भी दिखे ये चीजें तो आपकी किस्मत चमकने वाली है

हम सब अपने जीवन (LIFE) में हजारों सपने (Dreams) देखते है कई सपने अच्छे होते है तो कई बुरे ज्यादातर सपनों को हम सुबह उठकर भूल जाते है तो कई सपने भूलाए नहीं भूले जाते पर स्वप्न शास्त्र की माने तो हर सपने का अपना एक अलग महत्व है कुछ सपनों का परिणाम बुरा है तो कुछ का अच्छा।

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत देते हैं जिनका संबंध हमारी जिंदगी से होता है पर हम चाह कर भी उन सपनों का मतलब नहीं समझ पाते ऐसे में हर सपने का मतलब भी अलग है पर आज हम आपको बताएंगे कि कौन से सपने होते हैं जो आपके पास धन आने का इशारा करते हैं।

हाथी को सपने में देखे तो ये आपके लिए एक बड़ा ही शुभ संकेत है इसका मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है इसी के साथ आपको समाज में पहले से अधिक मान सम्मान भी मिलेगा।

कमल का फूल भी धन की ओर ही इशारा करता है कमल को सपने में देखना मतलब धन की वर्षा होना साथ ही अगर आपको ऐसा सपना दिखता है तो समझ जाइए मां लक्ष्मी की आप से खुश हैं।

अगर आपको सपने में करेंसी दिखे या नोट तो समझ लीजिए कही से आपकी जिंदगी में अचानक ढेर सारा पैसा आने वाला है।

सेब से लदा पेड़ आपको दिखाई देता है और आप एक बिजनेसमैन है तो जल्द ही आपकी तकदीर बदलने वाली है आपको कही से बड़ा ऑर्डर या आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होने वाली है।

सफेद सांप से भी होगी धन की बारिश वैसे तो सपने में सांप दिखना अच्छा नहीं है पर आपको सपने में सफेद सांप दिखे तो ये बड़ा ही शुभ सपना है ये बताता है कि जल्द आपके कष्ट भरे दिन दूर होने वाले हैं और आप धनवान बनने वाले हैं।

 

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close