आम्रपाली लिफ्ट हादसे में ये ज़िम्मेदार, अब सरकार कर रही है इनको जेल भेजने की तैयारी
नोएडा : आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाएटी में लिफ्ट हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों को योगी सरकार ने जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। सोसाएटी को सील करने के बाद बिसरख थाने पर मुकदमा लिखा जा रहा है। इस बीच खबर है कि निर्माण कंपनी के निदेशक फरार हो गए है। पुलिस की एक टीम ने दबिश भी डाली है, लेकिन निदेशकों ने मोबाइल बंद कर लिए है।
शुक्रवार सुबह उक्त सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत और पांच जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। इस हादसे बाद पुलिस और जवानों ने सोसाइटी को खाली करना शुरू कर दिया है। आम्रपाली के मालिक डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा के जेल जाने के बाद इस बिल्डिंग की जिम्मेदारी NBCC यानी नेशनल बिल्डिंग्स कॉरपोरेशन लिमिटेड की थी। सरकारी संस्था अपनी निगरानी में गिरधारी लाल एंड संस प्राइवेट लिमिटेड से काम करा रही है। शुक्रवार को इसी कंपनी के लोग काम कर रहे थे।
कौन है गिरधारी लाल एंड संस प्राइवेट लिमिटेड ?
कंपनी के निदेशकों के मोबाइल फ़ोन बंद आ रहे है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद उनकी मुशिकलें बढ़ने वाली है। बिसरख थाने में रिर्पोट दर्ज की जा रही हैं।
नेफोवा ने जताया हादसे पर रोष, सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को करेंगे शिकायत
फेडरल भारत से बातचीत के दौरान नेफोवा से जुड़े दीपांकर कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। जिसकी अगली तारीख 18 सितंबर यानी सोमवार को है। कोर्ट के सामने उनकी संस्था इस हादसे को भी रखेगी।
हादसे के बाद बड़ा एक्शन, आम्रपाली सोसाइटी सील
लिफ्ट हादसे के बाद आम्रपाली ड्रीम विला हाउसिंग सोसाइटी को सील करने के आदेश किए गए हैं। मौके पर मौजूद अधिकारी सोसाइटी खाली करने का अनाउंसमेंट कर रहे हैं।
सीएम योगी ने भी घटना पर जताया था दुख
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शौक जताया है और डीएम मनीष वर्मा को आदेश दिए हैं की मामले की जांच करें और दोषियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करें। ये खबर नोएडा समेत लखनऊ तक सुर्खियां बटोर रही है।