Noida: गौतमबुद्ध नगर के मेडिकल स्टोर पर अब नहीं मिलेगा यह कैप्सूल, जिला प्रशासन ने बिक्री पर लगाई रोक
Noida : गौतमबुद्ध नगर के मेडिकल स्टोरों पर अब गुड हेल्थ कैप्सूल (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री नहीं होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अवगत करा दिया है। अगर कोई इस कैप्सूल को बेचता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि लाईसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवाए उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा सूचित किया गया है कि मेडविन फार्माटेक इंदौर एवं सिमको आर्गेनिक के द्वारा निर्मित “Good Health Capsule” (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि गुड हेल्थ कैप्सूल में “कार्टिको स्टेरायड (Cortico Steroid) की मात्रा पाई गई है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
जिसके चलते गौतमबुद्धनगर के समस्त मेडिकल स्टोर पर उक्त फर्मों द्वारा निर्मित “Good Health Capsule” (आयुर्वेदिक औषधि) की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जो भी मेडिकल स्टोर संचालक इस कैप्सूल की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।