×
बॉलीवुड मसाला

बिग बॉस 16 की विनर बनी ये कंटेस्टेंट, हाथ में ट्रॉफी की फोटो हुई वायरल

नोएडा: (Big Boss-16 winner) बिग बॉस का फिनाले जल्द ही आने वाला है। इस बीच कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। सभी फेन्स पॉपुलर शो (Big Boss-16) के फिनाले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिनाले के करीब आने के साथ साथ विनर की चर्चा भी भड़ती जा रही है। शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट शालीन भनोट (shalin bhanot) अर्चना गौतम (archana gautam) एम्सी स्टेन (MC stan) शिव ठाकरे (shiv thakre) और प्रियंका चाहर (priyanka chahar) है। सभी फेन्स अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विनर बता रहे है।

चुने गए टॉप 2 कंटेस्टेंट
(Bigg Boss-16) बिग बॉस-16 का फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। इस बिच सोशल मीडिया पर (Big Boss-16 winner) को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फिनाले से पहले टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे है। (Bigg Boss-16) बिग बॉस-16 प्रेस कांफ्रेंस सेशन में शिव ठाकरे से ज्यादा प्रियंका चाहर और एमसी स्टेन के फैंस का सपोर्ट रहा है। सभी फेन्स विनर का बेसव्री से इंतज़ार कर रहे है।

 

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close