ग्रेटर नोएडा फेज दो में अधिग्रहण से पहले उठी अब ये मांग, ग्रामीण बोले ग्रामों के विकास की शर्त के बिना नहीं देंगे जमीन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा फेज दो में अधिग्रहण से पहले अब विकास की मांग तेजी से उठने लगी है। किसान और ग्रामीणों ने विकास की लिखित शर्त पर ही जमीन देने की बात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से की है। किसानों का कहना है कि पहले भी प्राधिकरण ने विकास का वादा किया था, जो कई वर्ष पूरे होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है।
बिसरख के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने उठाई ये मांग
बिसरख के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कर्मवीर नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जो फेज दो के लिए अधिसूचना जारी की है। उन ग्रामों में अधिग्रहण से पहले प्राधिकरण को विकास के लिए लिखित वादा करना होगा, तभी किसान अपनी जमीन देंगे।
दो साल पूर्व चयनित स्मार्ट विलेज विकास की जोह रहे है बाट
दो साल पूर्व कई ग्रामों को स्मार्ट विलेज बनाने की बाट कही गयी थी।चमचमाती सड़कों का निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति, विद्युतीकरण, सामुदायिक केंद्र का निर्माण, पंचायत घर का निर्माण, लाइब्रेरी का निर्माण, प्राथमिक विद्यालय का निर्माण, गांव में हॉर्टिकल्चर लैंड स्केपिंग, गांव में वाई-फाई सुविधा, तालाबों का सौंदर्य करण, युवाओं को रोजगार के लिए हुनरमंद बनाने के लिए रोजगार प्रशिक्षण, कूड़े का प्रबंधन, स्ट्रीट फर्नीचर, खेल के मैदान का निर्माण जैसे विकास कार्यों के सपने दिखाए गए थे। जो अभी तक पूरे नहीं हुए है।
दादरी के कई गांव का होगा अधिग्रहण
ग्रेटर नोएडा फेज दो के लिए जो अधिसूचना जारी की गयी है। दादरी के ऊंचा अमीपुर, प्यावली, आनदपुर,
नई बस्ती, बादलपुर, जारचा, मिलक खंडेरा, खटाना, शाहपुर, सदोपुर, गेसूपुर और भराना सहित करीब 40 ग्राम शामिल है।