यह घरेलू नुस्खा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए है राम बाण इलाज़
यह जड़ी-बूटी100 से ज्यादा बीमारियों को करती है दूर ,इम्यूनिटी बढ़ाने में भी करती है मदद
लखनऊ :कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। ऐसे में लोग खुद को बचाने के लिए चिकित्सीय इलाज के अलावा घरेलू नुस्खे भी अपना रहे हैं। तो आइए आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे न केवल कोरोनावायरस से बचा जा सकता है ,बल्कि अन्य 100 से ज्यादा बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
गिलोय
गिलोय एक देसी जड़ी बूटी है। जो ज्यादातर जंगलों में पेड़ से लिपटी हुई पाई जाती है। इसे आप अपने गार्डन में भी तैयार कर सकते हैं। इसकी पत्तियां पान की पत्ती की तरह होती हैं। इसका स्वाद नीम की तरह कडुआ होता है। लेकिन बीमारियों को दूर भगाने में काफी मददगार साबित होता है। साधारण तौर पर हुए खांसी ,जुकाम व बुखार में भी इसका उपयोग किया जाता है।
इम्यूनिटी बढ़ाने में करता है मदद
गुरु बाबा रामदेव के अनुसार गिलोय एक ऐसी जड़ी बूटी है जो सौ से ज्यादा बीमारियों को दूर करती है। डॉक्टर्स का कहना है जिन व्यक्तियों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, उन्हें कोरोना से खतरा नहीं होता है। इसलिए गिलोय इम्युनिटी बढ़ाने का सस्ता और नेचुरल तरीका है।
ऐसे करें उपयोग- गिलोय, काली मिर्च ,लॉन्ग, व तुलसी ,एलोवेरा ,अदरक का अच्छी तरह से चूर्ण बना लें, तीन-चार कप पानी मिलाने के बाद गैस पर तब तक खौलाते रहें जब तक पानी आधा ना रह ना रह जाए। काढ़े को गुनगुना सेवन करें।
इसके अलावा गिलोय के साथ काली मिर्च, और लॉन्ग को सिल पर पीसकर मिश्रण बनाकर सुबह खाली पेट भी पिया जा सकता है। जो काफी लाभदायक होता है।
मानसिक तनाव को करता है दूर
कोरोना के डर से घर में बैठे लोग मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में गिलोय को इसका रामबाण इलाज बताया गया है। यह शरीर से खराब चीजों को बाहर निकालने और मेमोरी को बढ़ाने में मदद करता है।
हानिकारक भी होता है गिलोय
आयुर्वेद के अनुसार गिलोय का काढ़ा ज्यादा पीना सेहत के लिए हानिकारक भी होता है ,क्योंकि यह काफी गर्म जड़ी-बूटी होती है। गर्मी में आधा कप या उससे कम ही पीना चाहिए।