टी20 विश्व कप जीतने के बाद कुछ इस तरह मनाया जश्न, साउथ अफ्रीका के जबड़े से हाथ डालकर निकाली जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली प्रोटियाज टीम का सपना भारतीय टीम ने तोड़ा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल का इंतजार बेसब्री से हर किसी को था। भारतीय टीम जहां अपने कप्तान रोहित शर्मा को 17 साल के भारत के टी20 विश्व कप ट्रॉफी के सूखे को खत्म करके साथ ही वहीं साउथ अफ्रीका के चाहने वाले पहली बार विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रहे थे। टीम इंडिया ने सांसे रोक देने वाले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। 17साल का ये इतंजार खत्म हो ही गया था।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप था और हम इसे जीतना चाहते थे. उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि यह भारत के लिए मे मेरा आखिरी T20 मैच था। मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए।
भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का विकेट जल्दी गिर गया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाला। विराट 59 बॉल पर 76 रन बनाए जबकि अक्षर 47 रन की पारी खेलकर आउट हुए। भारत ने शिवम दुबे की आखिर में खेली तेज पारी के दम पर 7 विकेट पर 176 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और मैच भारत के हाथ से निकलता हुआ दिखाई दिया। हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी ठोकी और जीत की तरफ बढ़ने लगे। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने हाथ से निकले मैच में सही वक्त पर विकेट लेकर भारत को वापसी कराई और साउथ अफ्रीका को 169 रन पर रोक 7 रन से यादगार जीत हासिल की।