शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए ये है प्लान, जानिये किन मांगों को लेकर किसान है आंदोलित
नोएडा : हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलित किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस और फोर्स तैनात कर दी है। किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए सरकार ने शंभू बॉर्डर पर गहरे गड्ढे भी खोदने के निर्देश दिए है। इन सब के बीच किसान नेताओं का कहना है कि वह अगले छह महीने के सामान के साथ दिल्ली आ रहे है। उनका आंदोलन शांत है, लेकिंन सरकार उनके साथ बुरा बर्ताव कर रही है।
किसानों की ये है मुख्य मांगें
– सरकार एमएसपी खरीद की गारंटी दे, MSP को कानूनी प्रावधानों में शामिल किया जाए।
– स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट पूरी तरह से लागू हो।
– किसानों के सभी क़र्ज़ माफ़ हों, सभी मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाए
– लखीमपुर खीरी मामले में दोषियों को सजा दिलाई जाए
– किसानों पर प्रदुषण कानून लागू न नहीं हो, पराली जलाने पर सरकार कार्रवाई करे
– किसानों और मजदूरों को पेंशन दी जाए
– सरकार इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल रद्द करें