×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश की बेटी को मौत के घाट उतारने वाले बदमाश का योगी की पुलिस ने किया ये हाल

गाजियाबाद: ग़ाज़ियाबाद के नामी कॉलेज की छात्रा की लूट के दौरान हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है। लोगों ने इस कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है और कानून व्यवस्था की तारीफ़ की है।
गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा कीर्ति से जब बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की तो वह बदमाशों से ही भिड़ गई और ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

 पुलिस ने बदमाश का किया ये हाल

पुलिस ने कीर्ति के साथ घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को मुठभेड़ के बाद मार गिराया है। हापुड़ के पन्ना पुरी की रहने वाली कीर्ति सिंह गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की स्टूडेंट थी। बताया जाता है कि 27 अक्टूबर को कीर्ति कॉलेज से पढ़ाई करके अपनी दोस्त दीक्षा के साथ ऑटो से वापस अपने घर लौट रही थी। जब वह गाज़ियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना फ्लाईओवर के पास पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाशों ने ऑटो में बैठी कीर्ति सिंह के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू की शिनाख्त कर ली। पुलिस जितेंद्र उर्फ जीतू की तलाश में जुटी हुई थी इसी दौरान पुलिस का मुकाबला मसूरी थाना क्षेत्र की गंग नहर पटरी पर जितेंद्र उर्फ जीतू से हो गया। खुद को घिरता देख जीतू ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में जहां जितेंद्र उर्फ जीतू एनकाउंटर में मारा गया वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बताया जाता है कि एनकाउंटर में ढेर हुए जितेंद्र जीतू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

कीर्ति ने जमकर किया था बदमाशों का सामना

कीर्ति ने बदमाशों के साथ मोबाइल नहीं छीनने देने की जिद में भिड़ गई। बदमाशों ने छात्रा को जबरदस्ती ऑटो से बाहर खींच लिया और मोबाइल को लेकर फरार हो गए थे। इस दौरान कीर्ति सड़क पर काफी दूर तक घिसटती रही। इस घटना के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां वह आईसीयू में मौत और जिंदगी के बीच लड़ाई लड़ रही थी। बताया जाता है कि इलाज के दौरान कीर्ति की मौत हो गई।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close