एनसीआर में अपराधियों की कमर तोड़ देगा पुलिस का बनाया ये मास्टर प्लान, अब बदमाशों के लिए वारदात कर भागना हुआ मुश्किल
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए प्रशासन दिन-रात प्रयास कर रहा है । प्रशासन के लिए एक बड़ा चैलेंज था कि बदमाश बाहर से आकर नोएडा में वारदात को अंजाम देकर एक्सप्रेसवे के रास्ते जिले की सीमाएं जल्द ही लांघ जाते थे और प्रशासन मूकदर्शक बना रह जाता था, पर इससे निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है।
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते अपराध को रोकने की कोशिश लगातार की जा रही है ।अक्सर अपराधी यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग करते हैं और आसानी से नोएडा में ग्रेटर नोएडा की सीमा से पार हो जाते हैं लेकिन पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया है । यमुना एक्सप्रेसवे पर टावर बनाए जा रहे हैं, जहां से अपराधियों पर निगाह रखी जाएगी । हर 10 किलोमीटर पर एक टावर लगाया जाएगा । अक्सर देखा जाता है कि नोएडा में अपराध करने के बाद बदमाश यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जिले की सीमा को पार कर देते हैं और पुलिस के हाथों से निकल जाते हैं लेकिन अब जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू किया है।
पुलिस की मानें तो इससे काफी मदद मिलेगी और अपराध पर इसके जरिए कई हद तक लगाम लग पाएगी । फिलहाल इन्हें बनाने का काम शुरू हो गया है । जल्द ही आपको हर 10 किलोमीटर पर एक टावर देखने को मिलेगा।