चौराहों को बंद कर यूटर्न बनाये जाने पर नोएडा की इस संस्था ने जताया विरोध, डीसीपी से कहा,जाम रोकने के लिए इस योजना पर हो काम
नोएडा : कोनरवा ने शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए पहल की है। संस्था के पदाधिकारियों ने डीसीपी से वार्ता में जाम रोकने के लिए एक योजना साझा की है।
कनफिडिरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेन्टस वेलफेयर एसोसियेशन के कोनरवा नोएडा चैप्टर के एक पदाधिकारियों की एक बैठक डीसीपी यातायात के साथ संपन्न हुई। कोनरवा की और से पीएसजैन अध्यक्ष, बीबी वलेचा सह संयोजक व मनीष शर्मा बैठक में शामिल हुए। अध्यक्ष पी एस जैन ने कहा कि शहर में चौराहों को स्थायी रूप से बन्द करके यूटर्न बनाऐ जा रहे है जो आधे रास्ते से अधिक लगभग 100 मीटर दूरी पर बनाये जा रहे है। यूटर्न को चौराहों से अधिक्तम 30 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। यूटर्न अभी सही ढंग से कार्य भी नहीं कर रहे है। अतः यूटर्न ट्रेफिक इन्जीनियरिंग के अनुसार बना लिऐ जाएँ और उनको पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया जाऐ। उसके बाद चौराहे बन्द किये जाऐ। यूटर्न पर प्रकाश की सम्पूर्ण व्यवस्था हो। कोनरवा ने शहर में जल्दबाजी में अन्य चोराहे बन्द नहीं करने की मांग की।
इसके अलावा महाराजा अग्रसेन मार्ग पर ऐलिवेटिड़ रोड पर बैरियर लगा कर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध करने की मांग की गयी। भारी यातायात वाहनो को जैसे बस, ट्रक व डम्पर आदि के लिए ऐलिवेटिड रोड के नीचे सड़क पर आवागमन को स्वीकृत करने की मांग की गयी। शहर में कुछ स्थानों पर मेट्रो लाइन के नीचे तथा अन्य मार्गो पर यू टर्न छोटे बने है, जिन्हें बड़ा करने की मांग की गयी।