कुत्तों के लिए गौतमबुद्धनगर में आज से यह व्यवस्था लागू, डीएम मनीष कुमार वर्मा का बड़ा फैसला
ग्रेटर नोएडा : वेलफेयर बोर्ड ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए अब जिलाधिकारी ने सभी सोसाइटी को आदेश दिए है। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद सोसाइटी में रोजाना होने वाली लड़ाई में कमी आएगी आउट कुत्तों के काटने की घटनाएं भी कम होंगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक बड़ा फैसला किया है और पूरे जिले में इसे आज से ही लागू कर दिया है।सोसाइटी के पदाधिकारी जानवरों के खिलाफ क्रूरता को रोकने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। प्रत्येक सोसाइटी के कुत्तो के क्षेत्र के अनुसार परिसर के भीतर कुत्ते को खिलाने का बिन्दु होने चाहिए। एकाधिक फिडिंग पॉइंट अगर है तो वह बेहतर है।
डीएम ने दिए सोसाइटी को ये निर्देश
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सभी एओए यह सुनिश्चित करें कि एबीसी नियमों और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जाए और अधिकारियों और पशुपालन विभाग द्वारा संचालित सहयोग के लिए आवश्यक कदम उठाएं। टीकाकरण अभियान और नसबंदी कार्यक्रम भी सोसाइटी में चलाया जाना चाहिए।