नोएडा/गुरुग्राम(फेडरल भारत न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा में स्थित डीएलएफ और ग्रुरुग्राम के एंबियस माल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मॉल को खाली कराया और चेकिंग शुरू कर दी।
शनिवर को सुबह डीएलएफ और एंबियंस मॉल को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। प्रबंधन ने तत्काल पुलिस की इसकी सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस फोर्स भारी संख्या में मॉल में पहुंची और वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला। सभी दुकानदानरों, स्टोर एवं कंपनी स्टोरों के प्रबंधकों से भी तत्काल बाहर निकलने के लिए कहा गया। फिलहाल पुलिस मौके पर छानबीन में जुटी हुई है। बम निरोधक दस्तों और डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर गहराई से छानबीन की जा रही है। इससे पहले भी दिल्ली एवं अन्य आसपास के इलाकों में स्कूलों, दफ्तरों को बम से उड़ाए जाने की ई-मेल मिल चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।