मोदी व योगी को धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बरेली :उत्तर प्रदेश के बरेली में सलमान खान नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कथित तौर पर अपना वीडियो वायरल किया. वीडियो में सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ हिंदू युवा वाहिनी के नेता प्रदीप चौधरी का सिर अलग करने की धमकी दे डाली, जिसके आधार पर सलमान के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.
मामले की शुरुआत
कुछ समय पहले सलमान खान नाम का व्यक्ति फेसबुक पर हिंदू युवा वाहिनी के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी की फ्रेंड लिस्ट में था. प्रदीप ने उसे ब्लॉक कर रखा था. बीते समय में सलमान खान ने पंडित नरसिम्हानंद के बयान के बाद अपना वीडियो जारी कर पंडित नरसिम्हानंद का साथ देने वालों लेकर धमकी दी थी. प्रदीप चौधरी को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने कड़ा विरोध दर्ज कराया.
दरअसल इसी बात लेकर सलमान अपने फेसबुक आकउंट के द्वारा पोस्ट करता था ,तो कभी सोशल मीडिया परलाइव आकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री और प्रदीप चौधरी का सिर अलग करने की धमकी लगातार दे रहा था, इसी बात से परेशान होकर प्रदीप चौधरी ने बरेली के बारादरी थाने में शिकायत दर्ज़ कराई . इस सम्बन्ध में बरेली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है
वायरल वीडियो में कहे गए शब्द
सलमान खान ने वीडियो के द्वारा धमकी देते हुए कहा है कि अगर हमारे इस्लाम के खिलाफ कोई बात आएगी तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. चाहे वो कोई भी हो. जहां तक यह वीडियो पहुंचाना है पहुंचा दो. हम किसी से नहीं डरने है. अगर इस्लाम पर बात आएगी तो हम सिर कटा लेंगे, लेकिन कभी झुकेंगे नहीं. इसी सम्बन्ध में हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष नवीन कक्कड़,महानगर प्रभारी राजकुमार सक्सेना,हेमंत कुमार के साथ बारादरी थाने पहुंचे और मामले की तहरीर दी, कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद काफी देर तक थाने में अफरा-तफरी का माहौल रहा. गिरिफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा किया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूत्रों से खबर है की मोदी और योगी को मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति सलमान खान बरेली का नहीं है उसका सिर्फ फेसबुक अकाउंट बरेली का .वह कहां का है इस बात का पता नहीं चल पाया है ? मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन करने में जुट गई है वीडियो के आधार पर सलमान खान को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा . इस संबंध में पत्रकार वार्ता के दौरान श्वेता यादव ने कहा की कोई भी व्यक्ति ऐसे माहौल खराब नहीं कर सकता आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी