महिला नेत्र चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर 49 लाख की जालसाजी करने वालों के तीन साथी गिरफ्तार, इनके बैंक खातों में हुई थी रकम ट्रांसफर
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज):साइबर जालसाजों को बैंक खाता मुहैया करने वाले तीन आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी वर्ष मई में साइबर ठगो के एक गिरोह ने सेक्टर 49 में रहने वाली महिला नेत्र चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपये की ठगी की थी। जालसाजों ने जिन खातों में महिला डॉक्टर से रकम ट्रांसफर कराई थी, इसके लिए तीन आरोपियों ने अपने खाते उप्लब्ध कराये थे।
तीन लोगों ने जालसाजों को उपलब्ध कराए थे खाते
साइबर पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आए नितेश कुमार उर्फ टाडा, गूगन राम और संजय सिंह ने साइबर ठगों को अपने बैंक खाते उपलब्ध कराए थे। जिसमें महिला नेत्र चिकित्सक से ठगी की रकम ट्रांसफर कराई थी। साइबर क्राइम थाना के प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि नौ मई को डॉ आरती सुरभित चौधरी को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
राजस्थान से जुड़े हैं तीनों अपराधी
मामले की जांच में जुटी नोएडा पुलिस को पता चला कि जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई, वह सभी खाते राजस्थान के हैं। इसी दौरान डिजिटल अरेस्ट गिरोह के तीन मददगारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
अलवर का मोहित और साहिल लेते थे बैंक खाते
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बाताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि अलवर के मोहित और जयपुर के साहिल उनसे बैंक खाते लेते हैं और इसके एवज में मोटी रकम देते हैं। नोएडा पुलिस ने नितेश, गूगन और संजय को षड़यंत्र में शामिल होने का आरोपी बनाया और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। आशंका है कि मोबाइल में ठगी संबंधी कई अहम जानकारियां हैं।