×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने में महिला समेत तीन गिरफ्तार, फर्जी वीजा. डमी हवाई टिकट व नकली अप्वाइंटमेंट लैटर के बदले लेते 5 लाख

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) दुबई, आयरलैंड, मालदीव, ओमान और कुवैत जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग ढाई सौ लोगों को ठगी का शिकार बनाने के आरोप में सेक्टर 63 पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 लाख रुपये नकदी पांच मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह लोग ग्लोबल ट्रेवल्स के नाम से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन कर रहे थे।
सेक्टर 63 फर्जी कॉल सेंटरों केंद्र बना
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए बताया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर यह तीनों ठगी करते थे। इन तीनों ने नोएडा सेक्टर 63 में ग्लोबल ट्रेवल्स के नाम से फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। यहीं से फर्जीवाड़े को आपरेटर करते। जब इनकी शिकायत पुलिस से की गई तो यह कॉल सेंटर बंद करके फरार हो गए। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। इनसे नकदी, नकली दस्तावेज और मोबाइल फोन बरमद किए गए।
कैसे बनाते थे शिकार
ग्लोबल ट्रैवल्स के नाम से यह लोगों से संपर्क साधते थे। उन्होंने मिडल ईस्ट और यूरोपीय देशों में मोटे पैकेज का लालच देते थे। नौकरी दिलाने के नाम पर यह लोग 4 से 5 लाख रुपये तक वसूल करते थे। इसके बाद नकली अप्वाइंटमेंट लैटर, नकली वीजा और डमी हवाई टिकट देते थे। इसका खुलासा तब हुआ, जब लोग वीजा और टिकट लेकर विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उस समय दंग रह गए, जब एयरपोर्ट पर बताया गया कि उनका वीजा और टिकट सब नकली है। जब उन्होंने संपर्क किया तो तीनों आरोपी दफ्तर में ताला लगाकार गायब गए। उनमें मनोज नामक व्यक्ति इनकी सरगना है।
ढाई सौ लोग बन चुके हैं शिकार
देश में बेरोजगारी इस कदर है कि लोग अच्छी नौकरी के लालच में बहुत जल्द ही इनके झांसे में आ जाते हैं। इस बार लगभग ढाई सौ लोगों को शिकार बनाया गया। सभी उच्च शिक्षित हैं। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी बताते हैं कि आरोपियों का शिकार बने 70 लोगों की सूची पुलिस के पास उपलब्ध है। जबकि छानबीन में पुलिस का पता लगा है कि कुल संख्या 250 से ज्यादा है। तीनों अब तक कई करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close