दिल्ली में बिकने वाली बीयर के साथ तीन पकड़े जेल भेजा गया
आबकारी विभाग और पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध शराब के कारोबार और शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। संयुक्त सर्च अभियान में अवैध शराब के साथ तीन लोग पकड़े गए। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस गौरव चन्द आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 व रवि जयसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 द्वारा कोंडली में चेकिंग के दौरान मारुति सेलेरियो वाहन से 27 बोतल बटवाईजर बियर बरामद की गई। यह बीयर दिल्ली राज्य में विक्रय के लिए अनुमन्य है। इसके साथ ही अरुण कुमार, चंद्रशेखर और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।