अवैध शराब के साथ तीन पकड़े गए, जेल भेजे गए
आबकारी व पुलिस विभाग का अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान जारी
नोएडा। आबकारी विभाग और पुलिस का शराब तस्करी रोकने और अवैध शराब की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का संयुक्त अभियान जारी है। अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के तहत तीन लोगों पकड़ कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि विगत दिवस बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक सर्किल 3, राहुल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 सुमित यादव आबकारी निरीक्षक, दीपक कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा सेक्टर 14 नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक बिना नम्बर के ई रिक्शा से 90 पौवा इम्परियल ब्लू 22 बोतल बियर 650 उस बोतल दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य के साथ दो अभियुक्त रंजीत पुत्र छोटे लाल निवासी सेक्टर 8 व दिनेश पुत्र लल्लू निवासी कल्याणपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जेल भेजा गया और वाहन को जब्त किया गया। इसी प्रकार बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक द्वारा सेक्टर 168 छपरौली में दबीश देकर एक अभियुक्त अमित पुत्र राम गोपाल से 12 बॉटल किंगफिशर दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए मान्य बरामद कर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना 135 में मुकदामा पंजिकृत कराया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।