ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाएटी में तीन कुत्तों की मौत, सफाईकर्मियों ने वेतन नहीं मिलने पर नहीं उठाया कूड़ा, पुलिस मौके पर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में तीन कुत्तों की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। कुत्तों की मौत का रहस्य गरमा गया है। उधर मरे कुत्ते कूड़े के ढेर पर कई दिन से पड़े है। सफाईकर्मियों ने कुत्तों और कूड़े को उठाने से मना कर दिया है। सोसाइटी में पुलिस मौके पर पहुंच गयी है ।
कुत्तों की कैसे हुई मौत, बिल्डर के पास जवाब नहीं ?
सर्वोत्तम स्कूल के पास में बनी इस सोसाइटी में कुत्तों की मौत कैसे हुई। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ़ होगा। क्या कुत्तों को जहरीला पदार्थ देकर मारा गया है। अब इसकी जांच होनी भी ज़रूरी है। लेकिन कोई भी अधिकारी अभी मौके पर नहीं पंहुचा है। जहां कुत्ते मरे हुए पड़े है , वहां डी टावर की पार्किंग है। इस पार्किंग में कूड़े का ढेर आठ दिनों से नहीं उठा है। कूड़े पर कुत्ते भी मरे हुए पड़े है। कूड़ा और कुत्ते नहीं उठने से पूरी सोसाइटी में इन्फेक्शन का खतरा फैलने का खतरा फ़ैल गया है।
सोसाइटी के लोगों ने पुलिस बुलाई
Mayfair Residency के लोगों ने पुलिस को फ़ोन कर बुलाया है। कूड़ा उठाने वालों से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि आठ महीने से वेतन नहीं मिला है। सफाईकर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा वह कूड़ा नहीं उठाएंगे। पुलिस का कहना है कि ये सफाईकर्मियों और बिल्डर के बीच पैसों का मामला है वह इसमें कुछ नहीं कर सकते।
प्राधिकरण ने भी हाथ खड़े किये
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने चालान काटकर केवल खानापूर्ति पूरी कर ली। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि प्राधिकरण को
कुत्ते और कूड़ा उठाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि चालान करने का अधिकार है। चालान के पैसे भी बिल्डर की तरफ से जमा नहीं किये गए है।