अपराधः वाक के दौरान बुजर्गों को लूट लेने वाले तीन शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े
विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपियों के खिलाफ
नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने तीन ऐसे कथित शातिर चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया है जो वाक पर निकले बुजुर्ग महिलाओं और वृद्धों को अपना निशाना बनाते थे। पकड़े लोगों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।
9 अगस्त को वृद्धा को बनाया था शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को को थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस ने 09 अगस्त की शाम को प्रतीक लोरियल के पास आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी से इवनिंग वॉक पर निकली महिला की सरेराह चेन लूट के आरोपियों को सागर, अभिषेक उर्फ कालू और जागेश (सभी निवासी सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा) को आम्रपाली जोडिएक से गिरफ्तार किया है। उनके पास से महिला के गले से लूटी गई चेन, घटना में प्रयुक्त की गई चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर निकले महिलाओं और पुरुषों से मोटर साइकिल पर सवार होकर चेन लूट लेते थे।
दर्ज आपराधिक मुकदमें
अभिषेक उर्फ कालूः मु0अ0स0 549/2018 धारा 380 भादवि, मु0अ0स0 613/2018 धारा 379, मु0अ0स0 751/2020 धारा 392, मु0अ0स0 776/2020 धारा 392, मु0अ0स0 954/2020 धारा 414, मु0अ0स0 1250/2018 धारा 60,63 आबकारी अधिनियम (सभी मुकदमें थाना सेक्टर 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर में दर्ज), मु0अ0स0 0279/22 धारा 392 थाना सेक्टर 113, मु0अ0सं0 0414/22 धारा 379 थाना बिसरख, मु0अ0सं0 0282/22 धारा 411,414,482 थाना सेक्टर 113, मु0अ0सं0 0283/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 113।
सागर पर दर्ज मुकदमेः मु0अ0स0 663/2017 धारा 379,411, मु0अ0स0 568/2017 धारा 411,414, मु0अ0स0 761/2016 धारा 147,363,366,376,504,506,452, मु0अ0स0 937/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट (सभी मुकदमें थाना सेक्टर 49 नोएडा), मु0अ0सं0 0279/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 113, मु0अ0सं0 0414/22 धारा 379 भादवि थाना बिसरख, मु0अ0सं0 0282/22 धारा 411,414,482 भादवि थाना सेक्टर 113।
जगेश यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमेः
मु0अ0सं0 0279/22 धारा 392 भादवि थाना सेक्टर 113, मु0अ0सं0 0414/22 धारा 379 भादिव थाना बिसरख, मु0अ0सं0 0282/22 धारा 411,414,482 भादवि थाना सेक्टर 113, मु0अ0सं0 0284/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर 113 नोएडा।