नोएडा की यूनिटेक यूनिहोम्स की सोसाइटी में की लिफ्ट में फंसे तीन युवक, इनमें एक हृदय रोग से पीड़िता
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइजिंग सोसाइटीज में ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब लिफ्ट खराब होने की शिकायत नहीं मिलती। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 117 की यूनिटेक यूनिहोम्स सोसाइटी का है, जहां लिफ्ट खराब होने की वजह से तीन लोग लगभग एक घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। तीनों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला जा सका।
हृदय रोग से पीड़ित युवक भी फंसा
समाचार के अनुसार यूनिटेक यूनिहोम्स की सोसाइटी के बी-2 टावर की लिफ्ट में मोहित, विशाल चौधरी और हृदयरोग से पीड़ित सुजित चौधरी के साथ लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान लिफ्ट फंस गई। युवकों ने मदद के लिए गुहार लगाई, अलार्म भी बजाया। लेकिन काफी देर तक कोई मदद नहीं मिली। बाद में कुछ स्थानीय रेजीडेंट ने लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
लिफ्ट हादसों की बाढ़
बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट खराब होन की वजह से हादसों की बाढ़ सी आ गई है। तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी 14th एवेन्यू में लिफ्ट खराब होने से स्कूली बच्चे और महिलाएं फंस गए थे। जिन्हें काफी मुश्किल के बाद लिफ्ट तोड़कर बाहर निकाला गया था। पिछले साल अक्टूबर में लिफ्ट टूटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो गई थी। इसके बाद भी हाईराइज सोसाइटीज के फैसिलिटी विभाग की नींद टूट नहीं रही है।