×
bollywood masalaउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू

नोएडा: सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ मशहूर एक्शर फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर’ के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं । इस फिल्म में झेर सारा एक्शन और ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की स्वीट फैमिली देखने को मिलेगी । फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने में टाइम है । इस बीच मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है ।

गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने, सॉन्ग को लेकर फैंस इसलिए भी एक्साइटेड थे, क्योंकि सलमान खान की फिल्म में अरिजीत की एंट्री हुई है । मालूम हो कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़े के बाद दबंग खान ने उन्हें अपनी फिल्मों से बैन कर दिया था. प्रीतम के म्यूजिक से सजे इस गाने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स जोरदार रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं .

लेके प्रभु का नाम’ गाने में कैटरीना और सलमान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पंसद आ रही है । फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में अपना प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हो, लेकिन अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज को नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा ये गाना किसी मास्टरपीस से कम नहीं है’. फैंस के बीच इस गाने की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. अब देखना होगा की दर्शकों की फिल्म कितनी पसंद आती है ।

10 साल पहले की बात है, एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान और अरिजीत के बीच बहस हो गई थी । इसके बाद सलमान उनसे बहुत नाराज हो गए थे । अपनी फिल्म में उनका गाना भी हटवा दिया था । अरिजीत ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी, लेकिन दोनों के बीच हुई कहासुनी को खत्म होने में इतने साल लग गए ।

बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब रही थी । फिल्मों में सलमान एक रॉ एजेंट ‘टाइगर’ और कैटरीना को आईएसआई एजेंट ‘जोया’ के रोल में दिखाया गया था । टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर के महीने में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी ।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close