पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन को समय सारिणी जारी
शिक्षण संस्थाओं से संबंधित विद्यार्थियों को अवगत कराने की अपील
नोएडा। विभिन्न संस्थानों में पढ़ रहे पिछड़ा वर्ग के छात्र और छात्राओं के छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की समय सारणी जारी कर दी गई है। यह जानकारी गौतम बुद्ध नगर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने शनिवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि शैक्षिक वर्ष 2022-23 में शासन द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) में संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन लॉक करने एवं छात्रों द्वारा आवेदन करने से लेकर वितरण तक की सभी प्रक्रियागत कार्यवाही दो चरणों में पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थाओं में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने की समय सारणी जारी कर दी गई है। उन्होंने जिले में संचालित शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि शासन द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 9 व 10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फार्म भरने के लिए अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंच सके।